राणा दग्गुबाती के शो में Family Planning पर नागा चैतन्य का खुलासा, कहा- 50 साल की उम्र में बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जीना चाहता हूं
Saturday, Dec 07, 2024-12:58 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : साउथ के फेमस एक्टर नागा चैतन्य एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद, उनकी जिंदगी में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की एंट्री हुई थी। 4 दिसंबर को नागा और शोभिता ने हैदराबाद में एक शानदार शादी रचाई, जिसमें उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
राणा दग्गुबाती के शो में नागा चैतन्य
नागा चैतन्य अब अपने चचेरे भाई राणा दग्गुबाती के चैट शो ‘द राणा दग्गुबाती शो’ में नजर आएंगे। यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होता है, और इसके तीसरे एपिसोड में नागा चैतन्य गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। शो का प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें राणा और नागा के बीच फैमिली और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा हुई।
फैमिली प्लानिंग और बच्चों के बारे में की बात
शो के दौरान राणा ने नागा से उनके भविष्य, फैमिली प्लानिंग और बच्चों के बारे में सवाल किए। नागा चैतन्य ने बताया कि वह 50 साल की उम्र तक अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल तरीके से जीना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने कुछ बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं, शायद एक या दो बच्चे हों। नागा ने कहा, "मैं अपने बच्चों को रेसिंग और गो-कार्टिंग के लिए ले जाना चाहता हूं और उनके साथ अपने बचपन के पल फिर से जीना चाहता हूं।"
No one spills the tea like family.🤭#TheRanaDaggubatiShowOnPrime, new episodes on Saturday @PrimeVideoIN
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) December 6, 2024
Watch Now: https://t.co/9wFGtArp4M@SpiritMediaIN @chay_akkineni #SumanthKumar #MiheekaDaggubati #MalavikaPotluriDaggubati #PrashanthPotluri @Sai_Pallavi92 @LakshmiManchu pic.twitter.com/xDTKuyiFrT
नागा चैतन्य का फिल्मी करियर
नागा चैतन्य ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बात की और बताया कि उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान और एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ काम करने का अनुभव कैसा था। नागा चैतन्य जल्द ही साई पल्लवी के साथ फिल्म ‘थंडेल’ में नजर आने वाले हैं।
शो में राणा की पत्नी मिहिका भी पहली बार दिखाई दीं, जो शो का एक खास हिस्सा बनीं।