Hardik से तलाक के बाद सर्बिया में क्वालिटी टाइम बिताती दिखीं Natasa Stankovic, बेटे संग मॉल में की शॉपिंग

Monday, Jul 22, 2024-04:01 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या संग तलाक को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों ने अपने चार साल के रिश्ते को तोड़ लिया है। पिछले हफ्ते उन्होंने अपने अलग होने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने बेटे संग खूब क्वालिटी टाइम स्पैंड करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

PunjabKesari

हार्दिक पांड्या संग तलाक की घोषणा से पहले नताशा अपने बेटे अगस्त्य संग सर्बिया निकल गई थीं, जहां दोनों मां-बेटे खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे के छोटे से स्कूटर पर बैठकर उसे चलाती हुई नजर आ रहे हैं। उनका बेटा पीछे-पीछे दौड़ता दिख रहा है।

PunjabKesari

इसके अलावा एक फोटो में वह लाडले संग शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। एक क्लिप में अगस्त्य घोड़े और बाकी जानवरों के साथ मस्ती करता दिख रहा है।\

PunjabKesari

 

बता दें, बीते दिनों नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने अपने तलाक की घोषणा करते हुए लिखा था- चार साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े। हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा। हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे।

 PunjabKesari


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News