फ्लावर प्रिट ड्रेस में सुरवीन चावला ने दिखाया सिजलिंग अंदाज,दिल लूट लेंगी एक्ट्रेस की ये तस्वीरें

Saturday, Sep 13, 2025-02:18 PM (IST)

मुंबई: सुरवीन चावला टीवी से लेकर बाॅलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। वे वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स और अब क्रिमिनल जस्टिस 4 में भी नज़र आ चुकी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ सुरवीन अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

PunjabKesari

 

हाल ही में सुरवीन ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें उनका बेहद एलीगेंट और मॉडर्न स्टाइल का एक खूबसूरत मिक्स देखने को मिल रहा है। लुक्स की बात करें तो सुरवीन चावला ने ब्लैक कलर की फ्लोरल गाउन में स्टनिंग दिखीं जिस पर गुलाबी और हरे रंग के फूलों का प्रिंट बना हुआ है।

PunjabKesari

सुरवीन के इस गाउन का फैब्रिक सिल्की और शाइनी है जो पूरे लुक को एक रिच टच दे रहा है। सुरवीन ने सटल मेकअप (न्यूड टोन लिप्स, हल्का बेस और डिफाइन आईज़) करवाया है जो उनके नैचुरल ब्यूटी इन्हेंस कर रहा हैं।

PunjabKesari

 

हेयरस्टाइल के लिए सुरवीन ने आधा टाई-अप स्टाइल है जिससे उनका चेहरा और जॉ-लाइन और भी हाईलाइट हो रहा है।सुरवीन बेड पर लेट कर कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। 

PunjabKesari

 

सुरवीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही मे अंधेरा नाम की सुपरनेचुरल हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आई हैं। यह 14 अगस्त 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई। इसके साथ सुरवीन क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4 -ए फैमिली मैटर में भी अहम रोल निभा रही हैं। वहीं नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज राणा नायडू सीजन 2 में भी सुरवीन नजर आएंगी। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News