फ्रेंड की शादी की रस्मों में शामिल हुईं नुसरत, गालों पर हल्दी लगाए दिखीं खूबसूरत
Wednesday, Nov 27, 2019-05:25 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा न सिर्फ फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि रियल लाइफ में उनके स्टाइलिश लुक को भी खूब पसंद किया जाता है। कोई पार्टी हो या कैजुअल आउटिंग नुसरत हमेशा अपने फैशन को टॉप में रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को उनकी फ्रेंड के घर हल्दी सेरेमनी में स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान नुसरत रेड कलर की स्टनिंग ड्रेस में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। ड्रेस के डीप नेक से एक्ट्रेस के क्लीवेज भी दिखाई दे रहे हैं।
मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स एक्ट्रेस के लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। चेहरे पर हल्दी लगाए नुसरत किसी खूबसूरत बला से कम दिखाई नही दे रही।
काम की बात करें तो नुसरत जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म गूगली में अहम किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म कुछ ही दिनों तक यानि 3 दिसंबर को सिनेमा घरों में हिट होगी।