करवाचौथ पर परिणीति ने जुत्ती पर लिखवाए पति और अपने नाम के इनीशियल, देख हैरान हुए यूजर्स बोले-''चप्पल पे तो छोड़ दो यार..

Sunday, Oct 12, 2025-04:15 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस समय अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस खास फेज के बीच एक्ट्रेस ने करवाचौथ का त्योहार भी बड़े धूमधाम से मनाया, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं। करवाचौथ पर फैंस को परिणीति का लुक तो खूब पसंद आया, लेकिन एक खास चीज ने सबको हैरान कर दिया है।

  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

परिणीति इस अवसर पर गुलाबी रंग के सूट और पीला दुपट्टा कैरी किए नजर आईं। उनके पति राघव चड्ढा ने नीली शर्ट, नेवी ब्लू पैंट और नेहरू जैकेट पहनकर उनके साथ इस त्योहार की खुशियों में शामिल हुए।

 

PunjabKesari

वायरल तस्वीरों में परिणीति ने छलनी की मदद से राघव को निहारते व्रत खोला। एक फोटो में वह पति को अपनी मेहंदी दिखाती नजर आईं, तो दूसरी में छलनी越 से राघव को देखती दिखीं।

PunjabKesari


 
लेकिन, इस मौके पर सबसे ज्यादा परिणीति की जुत्ती ने फैंस का ध्यान खींचा। जुत्ती पर उन्होंने अपने और राघव के नाम के इनीशियल और दोनों की वेडिंग डेट लिखवाई थी। परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा: “मेरा चांद, मेरा प्यार। हैप्पी करवाचौथ राघव चड्ढा।”

कुछ फैंस ने तो परिणीति के इस आइडिया की सराहना की, तो कई यूजर्स ने इसे अनोखा और समझ से बाहर बताया। एक यूजर ने कहा-“ये कैसा करवाचौथ सेलिब्रेशन है?” तो किसी ने लिखा-“खूबसूरत तस्वीरें, लेकिन आपने अपने प्यार को जूतों पर क्यों लिखवाया?”

 

 
परिणीति के यह करवाचौथ सेलिब्रेशन उनका तीसरा करवाचौथ है। उन्होंने और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में शादी की थी। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। कपल ने अगस्त में अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी। वहीं, अब सबको परी-राघव के पहले बच्चे के आगमन का इंतजार है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News