पारस ने माहिरा के साथ शेयर किया रोमांटिक डांस वीडियो, बोले- कैमरा कट होने के बाद भी इसकी एक्टिंग खत्म नहीं होती
Tuesday, Nov 23, 2021-10:45 AM (IST)
मुंबई. एक्टर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा 'बिग बॉस 13' में दोस्त बने थे। दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं। पारस और माहिरा को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में पारस ने माहिरा के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में पारस व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने ग्रे जैकेट के साथ टीम-अप किया हुआ है। वहीं माहिरा राजस्थानी लुक में दिखाई दे रही है। लाइट मेकअप और चोटी से अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। दोनों रोमांटिक एक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। पारस और माहिरा दोनों बॉलीवुड के गाने 'पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। इसके बाद कैमरा कट हो जाता है, लेकिन माहिरा डांस करते हुए रुकती नहीं हैं। वीडियो शेयर करते हुए पारस ने लिखा- 'कैमरा कट होने के बाद भी इसकी एक्टिंग खत्म नहीं होती।' फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं।
बता दें पारस और माहिरा 'बिग बॉस 13' के बाद एक-साथ कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं, जिनमें रिंग, बेवफा, रंग लगया, बारिश और प्यार वी करना सीखले जैसे गाने शामिल हैं। इन्हें लोगों द्वारा खूब प्यार दिया गया था।