माइकल जैक्सन की बेटी के हुस्न का कहर, अश्लील तस्वीरें हो रही है वायरल!
Monday, May 15, 2017-11:25 AM (IST)

लंदन: अमेरिकन मॉडल और माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन एक बार फिर सुर्खियों में है।
पेरिस अपने पिता की इकलौती संतान है। वह हाल ही में हुए अवॉर्ड शो मेट गाला 2017 में भी नजर आई थी। इन दिनों पेरिस की एक टॉपलैस फोटो सोशल मीडीया इंस्टाग्राम पर बेहद वायरल हो रही है।
बता दें कि पेरिस ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं अपनी टॉपलैस फोटोज शेयर करती रहुंगी, ताकि लोग उनका पिछा करना छोड़ दें।