Aar Ya Paar से फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं पत्रलेखा

Wednesday, Dec 14, 2022-05:37 PM (IST)

नई दिल्ली। 2022 में पत्रलेखा के हाथ पूरी तरह भरे हुए हैं। वर्सेटाइल एक्ट्रेस, मौजूदा साल में कुल 4 प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त रही थीं। पत्रलेखा डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए एक थ्रिलर 'आर या पार', अमेजन प्राइम की 'गुलकंद टेल्स' और लव रंजन की एक अनटाइटल्ड ड्रामा तथा मानवी गगरू के साथ एक अन्य अनटाइटल्ड के साथ, चार यूनिक किरदारों में नजर आएंगी।

 

पत्रलेखा कहती हैं, "2022 वास्तव में एक संतुष्टिभरा साल रहा। मैंने चार अलग-अलग किरदारों को निभाने का पूरा आनंद लिया है। यह एक शानदार अनुभव था और मैं दर्शकों के लिए इन कैरेक्टर्स में मेरे व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को दिखाने के लिए सच में बहुत रोमांचित हूं। लव, लाइट और उम्मीदों के साथ 2023 की प्रतीक्षा कर रही हूं।" पत्रलेखा कुछ और प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं। जहां 'आर या पार' इस साल के अंत तक रिलीज होगी, वहीं अन्य तीन प्रोजेक्ट अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।


News Editor

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News