पायल रोहतगी का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, पति संग्राम सिंह के अफेयर की अफवाहों के बीच बोलीं-विश्वासघात हमेशा..

Wednesday, Sep 17, 2025-03:20 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. मनोरंजन जगत में इन दिनों रेसलर से एक्टर बने संग्राम सिंह और एक्ट्रेस निकिता रावल के रिश्ते को लेकर चर्चा जोरों पर है। हाल ही में खबरें आईं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, संग्राम और निकिता- दोनों ने इन खबरों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया। संग्राम सिंह ने इन खबरों का खंडन करते हुए निराशा भी जताई। इसी बीच रेसलर की पत्नी व एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है।

 

 

पायल रोहतगी का क्रिप्टिक पोस्ट

 

पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी के रिसेप्शन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो पति संग्राम सिंह के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा: "विश्वासघात हमेशा वफादारी का रूप धारण करता है, जब तक कि उसका असली चेहरा सामने न आ जाए।"

View this post on Instagram

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

इस पोस्ट के बाद से ही उनके फैंस और नेटिज़न्स कयास लगाने लगे कि क्या यह मैसेज अफेयर की अफवाहों से जुड़ा हुआ है।

पायल का दूसरा पोस्ट भी चर्चा में

यही नहीं, पायल ने एक और तस्वीर शेयर की, जो उनकी शादी के रिसेप्शन से ही थी। इस बार उन्होंने कैप्शन में लिखा: "एक अमीर आदमी से पूछा गया कि उसने अपनी सफलता कैसे हासिल की? उसने जवाब दिया—‘मैंने हर किसी की मदद करना बंद कर दिया।’"

View this post on Instagram

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

उनके इस पोस्ट को फैंस अलग-अलग एंगल से देख रहे हैं। कई लोग इसे उनकी निजी जिंदगी से जोड़ रहे हैं तो कई इसे सामान्य मोटिवेशनल मैसेज मान रहे हैं।

अफवाहों पर संग्राम और निकिता की सफाई

जहाँ एक ओर पायल के पोस्ट सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संग्राम सिंह ने साफ कहा कि निकिता रावल के साथ उनके रिश्ते की खबरें पूरी तरह झूठी हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों को इससे बाज आना चाहिए। वहीं निकिता ने भी कहा कि वह सिर्फ संग्राम की अच्छी दोस्त हैं और इस तरह की बातें उनके सम्मान को ठेस पहुँचाती हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News