''मैं उन्हें ''जी'' कहकर बुलाता हूं..निकिता रावल को डेट करने की अफवाहों पर पायल के पति संग्राम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझसे पूछ लें

Wednesday, Sep 17, 2025-11:36 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने साल 2022 में रेसलर व एक्टर संग्राम सिंह संग शादी रचाई थी। शादी के बाद अक्सर ये कपल किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहता है। वहीं, हाल ही में पायल के पति संग्राम को लेकर अफवाहें फैली कि वह टीवी एक्ट्रेस निकिता रावल को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन अफवाहों के फैलते ही यूजर्स हैरान रह गए। वहीं, जब संग्राम ने खुद को लेकर ऐसी खबरों को सुना तो उन्हें बड़ा झटका लगा और उन्होंने इन अफवाहों पर अपनी सफाई भी दी है।

 

निकिता रावल संग डेटिंग की अफवाहों पर सफाई देते हुए संग्राम सिंह ने कहा, ‘मुझे कुछ वक्त पहले निकिता रावल के शो में बुलाया गया जो 6 एपिसोड का था। जहां मैं एक ही बार जज बनकर गया था। उन्होंने एक रील भी बनाई। हम 3 से 4 बार अपनी टीम से साथ उनके दूसरे शो के सिलसिले में ही मिले हैं। वो मुझे सर कहकर बुलाती हैं और मैं भी उन्हें 'जी' कहकर बुलाता हूं। मैं उन्हें ज्यादा जानता नहीं हूं।’  


संग्राम सिंह ने आगे कहा, ‘मैं सबके साथ प्यार और सम्मान से बात करता हूं। मैं बहुत हैरान हूं कि मीडिया में बेसिर पैर की अफवाहें बिना किसी कंफर्मेशन के बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर लग रही है। एक बार मुझसे तो पूछ लें कि क्या यह सच है? मैं इन फालतू बातों पर ध्यान नहीं देता हूं। मैं समाज के लिए कुछ करना चाहता हूं। मैं दुनिया में अपनी विरासत छोड़ना चाहता हूं। इस समय मैं MMA 2 के मैच की तैयारी में बहुत व्यस्त हूं, यह मैच दिसंबर में होने वाला है।’ 

 

तलाक की खबरें पढ़कर भी हुए थे शॉक्ड
आगे संग्राम सिंह ने कहा, ‘हाल ही मेरे और पायल के तलाक पर भी ऐसे खबरें आईं जिसे पढ़कर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं हमेशा इन लोगों का सॉफ्ट टारगेट रहता हूं। मैं यही कहूंगा कि ऐसी कोई खबर बिना मेरी परमिशन के ना छापे। मेरे काम को देखें। मैं बहुत ही जल्द एक बड़ी फिल्म के दिखाई दूंगा। आखिरी में मैं किसी भी एक्ट्रेस के साथ अफवाहों की खबरों का खंडन करता हूं।’  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News