राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद भीड़ से घिरे अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे PM मोदी, हाथ जोड़कर किया ''बिग बी'' का अभिवादन
Tuesday, Jan 23, 2024-01:32 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम पूरा हो गया है। पीएम मोदी ने अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया संपन्न की। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने वहां बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई जाने माने स्टार्स पहुंचे। वहीं, इस भव्य कार्यक्रम के बाद दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी लोगों से मिलकर अभिवादन किया। इस दौरान पीएम अमिताभ बच्चन के पास भी पहुंचे और दोनों हाथ जोड़कर उनसे मुलाकात की। बिग बी इस मौके पीएम मोदी के साथ बातचीत करते दिखे। वहीं, अमिताभ के बेटे व एक्टर अभिषेक बच्चन भी इस दौरान वहां साथ नजर आए। अब ये वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें, अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ प्राइवेट जेट से अयोध्या पहुंचे और फिर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। अमिताभ और अभिषेक के अलावा राम मंदिर के भव्य कार्यक्रम में अनुपम खेर, रजनीकांत, कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे कई जाने माने स्टार्स ने भी हिस्सा लिया था।#WATCH | PM Narendra Modi greets Actor Amitabh Bachchan present at the Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/72E2M0FcCD
— ANI (@ANI) January 22, 2024