ब्लैक ड्रेस में बेहद हॉट दिखीं पूनम पांडे, कातिल अदाएं देख फेंस के छूटे पसीने
Saturday, Oct 18, 2025-05:05 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास डीवा पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार अपने लेटेस्ट ग्लैमरस लुक को लेकर। सोशल मीडिया पर उनकी नई तस्वीर सामने आते ही वायरल हो गई है, जिसमें वह बेहद अलग और शाही अंदाज में नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर ने यह साबित कर दिया है कि पूनम न सिर्फ फैशन को फॉलो करती हैं, बल्कि खुद एक स्टाइल ट्रेंडसेटर हैं।
इस लेटेस्ट फोटो में पूनम ने एक शाही और सेंसुअल लुक अपनाया है। ब्लैक और गोल्डन टोन वाले स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन आउटफिट में उनका आत्मविश्वास और एटीट्यूड, दोनों ही काबिल-ए-तारीफ हैं। आउटफिट का डिज़ाइन ट्रेडिशनल टैक्सचर के साथ वेस्टर्न कट्स को खूबसूरती से मिलाता है, जिससे लुक को एक रॉयल ग्लैमरस टच मिला है।
पूनम पांडे का हेयरस्टाइल इस बार उनके लुक की सबसे इनोवेटिव खासियतों में से एक रहा। ट्विस्टेड ब्रेड्स के साथ डुअल बन ने उनके पूरे अंदाज़ को एक मॉडर्न और यूनीक टच दिया है, जो फैशन के ट्रेंड से कहीं आगे दिखाई देता है।
उन्होंने अपने आउटफिट को कंप्लीमेंट करने के लिए स्टाइलिश स्टेटमेंट ईयररिंग्स और सिंपल नेकपीस चुना, जिससे ग्लैमर और एलिगेंस के बीच संतुलन बना रहा।
सूत्रों की मानें तो पूनम पांडे इस फोटोशूट के जरिए एक म्यूजिक वीडियो या डिजिटल फैशन कैंपेन के लिए तैयार हो रही हैं। हालिया महीनों में उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में वापसी के कई संकेत दिए हैं। यह लुक भी उसी नई शुरुआत का हिस्सा माना जा रहा है।
फैंस उनकी इस नई लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी तारीफ की और कहा कि पूनम ने अपनी सादगी और खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया है। उनके फैंस ने उनके इस लुक की जमकर सराहना की और उनकी तारीफों की झड़ी लग गई।