स्टाइलिश लुक में पति संग आउटिंग पर निकलीं प्रेग्नेंट एश्ले बेन्सन, ब्लैक हुडी में फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
Tuesday, Dec 12, 2023-05:07 PM (IST)
लंदन: हाॅलीवुड स्टार एश्ले बेन्सन इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। 44 साल की एश्ले पति ब्रैंडन डेविस संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। प्रेग्नेंट एश्ले को अक्सर लाॅस एंजलिस की सड़कों पर स्पाॅट किया जाता है। हाल ही में हसीना पति ब्रैंडन डेविस संग आउटिंग पर निकली।
इस दौरान एश्ले बेन्सन ब्लैक हुडी और ब्लू डेनिम जींस में स्टाइलिश लग रही हैं। इस ब्लैक हु़डी में हसीना बड़े ही काॅन्फिडेंस से बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
नो मेकअप लुक में भी एश्ले बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ओपन हेयर्स और ब्लैक शेड्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं उनके पति ब्लैक स्वेटर और ग्रे जींस में हैंडसम लग रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।