प्रिंस नरूला ने गर्दन पर बनवाया लेडी लव युविका के नाम का टैटू, वायरल हो रही है तस्वीर
Thursday, May 10, 2018-10:48 AM (IST)

मुंबई: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' 9 के कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं।
हाल ही में प्रिंस की एक तस्वीर सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है उनकी तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खीचा है।
दरअसल, प्रिंस ने गर्दन पर लेडी लक यानी युविका के नाम टैटू गुदवाया है। प्रिंस ने युविका का नाम हिंदी में लिखवाया है। साथ ही इसे देख आप युविका के लिए प्रिंस के प्यार का अंदाजा लगा सकते हैं।
बता दें कि प्रिंस और युविका की मुलाकात दो अजनबियों की तरह एक रियलिटी शो में हुई थी।
रियलिटी शो खत्म होने के बाद भी बाहर दोनों मिलते रहे और फिर दोनों में प्यार हो गया।
बीते कुछ समय पहले दोनों ने सगाई भी कर ली है जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी। अब सबको प्रिंस और युविका की शादी का इंतजार है।