बाल बाल गिरने से बचीं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस ने बचाया
Wednesday, Feb 13, 2019-08:25 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर काफी सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण प्रियंका एक बार फिर से चर्चा में आ गईं। दरअसल अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में फिल्म इजंट इट रोमांटिक फिल्म के प्रीमियर के दौरान चलते चलते प्रियंका फिसलने लगींl लेकिन इसके बाद जो हुआ जिसके बारें में किसी ने सोचा भी नही होगाl
Aww they’re so cute 😍😂 #priyankachopra #nickjonas #mrandmrsjonas #nickyanka #couplesgoals
A post shared by Nick&Priyanka Jonas FC (@nickyanka18) on Feb 12, 2019 at 3:47pm PST
दरअसल हुआ ये कि प्रियंका और निक फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे। बता दें इस दौरान प्रियंका ने काफी भारा गाउन पहना हुआ था। यह गाउन उनके लिए मुसीबत बन गया। प्रियंका जैसे ही कार से उतरीं तो उनका पैर गाउन में फंस गया और वह गिर गईं।
लेकिन उसी वक्त निक ने प्रियंका को संभाल लिया ।