वाराणसी पहुंच मां गंगा की भक्ति में डूबे राजकुमार और जाह्नवी, सिल्क साड़ी, कानों में झूमके और बालों में गजरा लगाए खूब जचीं एक्ट्रेस
Tuesday, May 21, 2024-12:25 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर काफी चर्चा में हैं। दोनों स्टार्स जगहों-जगहों पर जाकर अपनी इस मूवी का खूब प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच, हाल ही में जाह्नवी और राजकुमार फिल्म के प्रमोशन को लेकर वाराणसी पहुंचे, जहां दोनों ने गंगा आरती भी की। अब गंगा घाट से दोनों स्टार्स की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
वाराणसी पहुंच राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर मां गंगा की भक्ति में डूब गए हैं। वे दोनों हाथ जोड़ मां की आरती करते दिखे। इस दौरान दोनों स्टार्स पर पुष्प वर्षा भी हुई, जहां उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर जाह्नवी कपूर लाइट ब्लू कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी में बेहद गॉर्जियस दिखीं।
माथे पर बिंदी, कान में झुमके और बालों पर गजरा उनके लुक को चार-चांद लगाते दिखे।
वहीं, राजकुमार इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ लाइट कलर की पैंट में काफी डैशिंग दिखे। फैंस को ऑन स्क्रीन कपल की ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं।
बता दें, राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ये फिल्म 31 मई को पर्दे पर रिलीज होगी।