बेटी राहा के जन्म के बाद मौत से डरने लगे हैं रणबीर कपूर, बोले- ''पिछले 40 साल बहुत अलग थे, लेकिन अब..

Monday, Jul 29, 2024-03:43 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर रणबीर कपूर कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो अधिकतर अपनी बेटी राहा संग टाइम स्पैंड करते नजर आते हैं। अब हाल ही में रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया कि  उन्हें बेटी राहा के जन्म के बाद हमेशा एक बात का डर सताता है। तो आइए जानते हैं आखिर किस चीज से खौफ खाते हैं 'एनिमल' एक्टर..

 

हाल ही में निखिल कामत के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने पिता बनने के बाद अपने अंदर हुए बदलाव को लेकर बात की। एक्टर ने बताया कि राहा के जन्म के बाद उन्हें मौत का डर सताने लगा। रणबीर ने कहा- 'अब क्योंकि मैं एक पिता बन चुका हूं और मेरी एक बेटी है, तो यह मेरे लिए गेम चेंजर साबित हुआ है। क्योंकि राहा के जन्म के बाद से मुझे ऐसा लगता है कि मेरा नया जन्म हुआ है। मुझे ऐसा लगने लगा है कि जैसे पिछले 40 साल मैनें जो जिंदगी जी वो बहुत अलग थी। अब मैं बिल्कुल नए इमोशन्स और नए विचारों को महसूस कर रहा हूं। मुझे पहले कभी भी मौत से डर नहीं लगता था, लेकिन राहा के आने के बाद मैं मौत से डरने लगा हूं।' 

PunjabKesari


रणबीर ने आगे कहा कि वो मानते थे कि 71 कि उम्र में मर जाएंगे क्योंकि 8 नबंर के साथ उन्हें एक अजीब का ऑबसेशन है। एक्टर ने बताया कि राहा के जन्म से पहले उनके 30 साल कुछ और ही थे लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है। राहा के आने से मैनें सिरगेट पीने की बुरी लत को भी छोड़ दिया, जिसकी आदत मुझे 17 साल की उम्र से थी। लेकिन पिता बनने के बाद मुझे अस्वस्थ होने से डर लगने लगा। इसलिए मैनें बुरी आदतों को छोड़कर अपना ध्यान रखना शुरू कर दिया।'

काम की बात करें तो रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था। वहीं, अब एक्टर जल्द ही फिल्म 'रामायण' में राम का किरदार निभाएंगे और इसी की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के सीक्वल 'एनिमल पार्क' में डबल रोल में दिखाई देंगे।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News