शीश पट्टी, मांग टीका, गले में हार..कांजीवरम साड़ी में बाकमाल लगीं 71 की रेखा, दिवाली बैश में पारंपरिक लुक से खींचा सबका ध्यान
Monday, Oct 13, 2025-01:25 PM (IST)

मुंबई. दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही बॉलीवुड गलियारों में जश्न का माहौल नजर आने लगा है। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर हुई दिवाली पार्टी ने इस सीजन की शुरुआत को और भी खास बना दिया। 12 अक्टूबर की रात मुंबई में आयोजित इस शानदार सेलिब्रेशन में फिल्मी जगत कई बड़े सितारों ने शिरकत की, जहां बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा अपने लुक से खूब लाइमलाइट चुराती नजर आईं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं।
मनीष मल्होत्रा के दिवाली बैश में रेखा ने अपनी सदाबहार खूबसूरती और शालीनता से एक बार फिर सबको पीछे छोड़ दिया।
रेखा जब इस पार्टी में पहुंचीं तो जैसे पूरी शाम पर उनका जादू छा गया। उन्होंने पारंपरिक लुक कैरी करते हुए एक सुनहरी कांजीवरम साड़ी पहनी, जो ऑरेंज बॉर्डर के साथ और भी खूबसूरत लग रही थी। साड़ी की महीन बुनावट और चमक ने उनके पूरे लुक को शाही टच दिया। साड़ी के साथ उन्होंने गहरे लाल रंग का सिल्क ब्लाउज पहना।
रेखा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम उनकी टेंपल ज्वेलरी ने किया। उन्होंने कई लेयर में हार, शीश पट्टी, मांग टीका, गोल्ड बैंगल्स, रिंग्स, ईयर चेन और एक पारंपरिक पोटली बैग कैरी किया। हर ज्वेलरी पीस उनकी ग्रेस और एलेगेंस को और निखारता नजर आया।
रेखा का मेकअप हमेशा की तरह बेदाग रहा। उन्होंने कॉनटूर्ड चीकबोन्स, काजल से सजे नयन, लंबी पलकें और हल्के ग्लिटर वाले न्यूड आईशैडो और रेड लिपस्टिक के साथ उनकी ब्यूटी और भी निखर कर आई।
हेयरस्टाइल की बात करें तो रेखा ने अपने बालों को स्लीक मिडल-पार्टेड बन में बांधा, जिससे उनका चेहरा और आभूषण दोनों ही उभरकर सामने आए।