क्रॉप टॉप..फर्र वाली जैकेट और प्रिंट फ्लेयर्स में हाॅट दिखीं रीटा ओरा, होटल के बाहर हसीना ने यूं दिए पोज
Monday, Jan 22, 2024-03:50 PM (IST)
लंदन: म्यूजिश्यन रीटा ओरा हाॅलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित हसीनाओं में से एक हैं। रीटा ओरा अक्सर अपने लुक्स से फैंस की नींद उड़ा देती हैं। हाल ही में एक बार फिर रीचा ने अपने अंदाज से लोगों के होश उड़ा दिए।
दरअसल, रीटा ओरा को बीती रात पैरिस के एक होटल के बाहर देखा गया। इस दौरान रीटा ओरा का बोल्ड लुक देखने को मिला।
लुक की बात करें तो 33 साल की सिंगर क्रॉप टॉप,लो राइज स्नेक प्रिंट फ्लेयर्स में हाॅट दिखीं। ठंड से बचने के लिए हसीना ने फर्र वाली जैकेट, स्कार्फ पेयर किया था। फुटविअर की बात करें तो रीटा ओरा ने ब्राउन शूज से लुक को स्टाइल किया।
अपने लंबे ब्राउन बालों को ओपन रखते हुए हसीना ने मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया। इस दौरान रीटा ओरा ने हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था। होटल के बाहर 33 की हसीना ने दिलकश अंदाज में पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।