क्रॉप टॉप..फर्र वाली जैकेट और प्रिंट फ्लेयर्स में हाॅट दिखीं रीटा ओरा, होटल के बाहर हसीना ने यूं दिए पोज

Monday, Jan 22, 2024-03:50 PM (IST)

लंदन: म्यूजिश्यन रीटा ओरा हाॅलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित हसीनाओं में से एक हैं। रीटा ओरा अक्सर अपने लुक्स से फैंस की नींद उड़ा देती हैं। हाल ही में एक बार फिर रीचा ने अपने अंदाज से लोगों के होश उड़ा दिए।

PunjabKesari

दरअसल, रीटा ओरा को बीती रात पैरिस के एक होटल के बाहर देखा गया। इस दौरान रीटा ओरा का बोल्ड लुक देखने को मिला।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो 33 साल की सिंगर क्रॉप टॉप,लो राइज स्नेक प्रिंट फ्लेयर्स में हाॅट दिखीं। ठंड से बचने के लिए हसीना ने फर्र वाली जैकेट, स्कार्फ पेयर किया था। फुटविअर की बात करें तो रीटा ओरा ने ब्राउन शूज से लुक को स्टाइल किया।

PunjabKesari

अपने लंबे ब्राउन बालों को ओपन रखते हुए हसीना ने मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया। इस दौरान रीटा ओरा ने हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था। होटल के बाहर 33 की हसीना ने दिलकश अंदाज में पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News