सपना चौधरी के शो में हंगामा, बदमाशों ने कमरे में घुसकर दी गोली मारने की धमकी
Tuesday, Oct 14, 2025-01:24 PM (IST)

मुंबई. हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके किसी डांस परफॉर्मेंस से ज्यादा एक बड़े विवाद की है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उनके शो के दौरान हंगामा और धमकी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपना चौधरी से न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी गई।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 12 अक्टूबर की बताई जा रही है। सपना चौधरी का शो कोरबा के जश्न रिजॉर्ट में आयोजित किया गया था। शो में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस और आयोजकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा कारणों से ढाई घंटे का शो केवल एक घंटे में ही खत्म करना पड़ा।
इसके बाद, रात में कुछ लोगों ने सपना चौधरी के कमरे में घुसने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने न केवल दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, बल्कि सपना को गालियां दीं और गोली मारने की धमकी भी दी।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
इस पूरे मामले की शिकायत रिजॉर्ट संचालक चरणजीत सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों—अनिल द्विवेदी, सुजल अग्रवाल, नवरंगलाल अग्रवाल और युगल शर्मा—के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट के अनुसार, ये चारों लोग देर रात सपना चौधरी के कमरे तक पहुंच गए और बदसलूकी की। उन्होंने रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की, सीसीटीवी का डीवीआर और 10 हजार रुपये नकद लेकर भाग गए।
दूसरी ओर से भी दर्ज हुई शिकायत
इस मामले में दूसरी तरफ से भी शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी अनिल द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि वह केवल सपना चौधरी को उनके सफल शो की बधाई देने गए थे। उनका आरोप है कि रिजॉर्ट स्टाफ ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट कर पांच तोला सोने की चैन लूट ली।
क्या बोलीं सपना चौधरी?
घटना के बाद सपना चौधरी ने बयान दिया कि अगर समय रहते रिजॉर्ट मालिक करनदीप सिंह और पुलिस मौके पर न पहुंचते, तो शायद उनकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।