दिवंगत भाई वाजिद के बर्थडे पर नम हुईं साजिद खान की आंखे, बोले ''जब तक हम जिंदा है, हमारे साथ जिंदा रहना होगा''
Thursday, Oct 07, 2021-02:00 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. पिछले साल से लगातार कई मशहूर हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इन्हें से एक सबसे बड़ा नाम वाजिद खान का भी है, जो अब इस दुनिया में नही हैं। 6 जून 2020 को मशहूर सिंगर के निधन से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था। हालांकि उनके निधन को अब 1 साल पूरा हो चुका है, लेकिन उनके चाहने वाले हमेशा उन्हें अपनी यादों में जिंदा रखते हैं। आज वाजिद खान की बर्थ एनिवर्सरी है। अगर वो जिंदा होते तो आज वह अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते।उनके इस खास मौके पर उनके भाई साजिद खान की आखें नम हैं और उन्होंने वाजिद को सोशल मीडिया के जरिए याद किया है।
साजिद खान ने दिवंगत भाई को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वाजिद केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- 'जन्मदिन मुबारक मेरी जान।'
एक और तस्वीर शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे लीजेंड वाजिद खान। जब तक हम जिंदा है, आपको हमारे साथ जिंदा रहना होगा।'
बता दें, दुनिया भर में साजिद और वाजिद की जोड़ी काफी फेमस थी। दोनों के गाए हुए गाने काफी सुपरहिट हुए थे।दबंग सीरिज के सभी गाने साजिद वाजिद ने बनाए थे। सलमान खान की सभी फिल्में साजिद-वाजिद की जोड़ी ही म्यूज़िक कम्पोज़ करती थी।
उन्होने कई सिंगिंग रिएलिटी शोज़ को जज भी किया था, लेकिन पिछले साल 6 जून को वाजिद के निधन से ये फेमस जोड़ी टूट गई और साजिद खान अकेले रह गए। भले ही वाजिद इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो हमेशा अपने भाई के दिल के करीब हैं।