Good News: मां बनी सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम, घर आई नन्हीं परी

Monday, Aug 15, 2022-12:05 PM (IST)

मुंबई: मिर्जा-अजहरुद्दीन फैमिली में इस समय सेलिब्रेशन का समय है। हो भी क्यों ना सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा और उनके पति असद अजहरुद्दीन के घर पहले बच्चे की किलकारी जो गूंजी है। अनम मिर्जा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया और वह मम्मी कलब में शामिल हो गईं हैं।

PunjabKesari

इस खुशखबरी को कपल ने इंस्टा अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने एक  बेबी गर्ल की एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की।

PunjabKesari

इस पर लिखा- It's A little Boss Lady #BabyAnamAsad।" इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी पोस्ट किया। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और रिश्तेदार कपल को बधाइयां देने लगे हैं। 

PunjabKesari

अनम और असद ने 11 दिसंबर 2019 को हैदराबाद में एक पारंपरिक हैदराबादी निकाह समारोह में शादी की थी। असद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं। 21 मार्च 2022 को अनम ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News