फिनलैंड में महादेव की भक्ति में डूबे संजय ने लगाए हर हर महादेव के नारे, बीवी-बच्चों संग लिए ऑरोरा बोरेलिस के नजारे
Thursday, Mar 13, 2025-10:41 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी बीवी और बच्चों संग फिनलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। वेकेशन एंजॉय करने के बीच संजय महादेव की भक्ति में लीन भी दिखे। इस वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
फिनलैंड से खूबसूरत झलकियां शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा- भोलेनाथ की मौजूदगी की कोई सीमा नहीं है। फिनलैंड में साथी भारतीयों से मिलना, उत्तरी रोशनी का जादू और मेरे साथ परिवार का प्यार, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर अपने भारतीय दोस्तों के साथ "हर हर महादेव" और "जय भोलेनाथ" के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। अन्य तस्वीरों में वह अपनी बीवी मान्यता दत्त और बेटा-बेटी के साथ जमकर एंजॉय करते दिख रहे हैं। जबकि अन्य तस्वीरों में उन्होंने ऑरोरा बोरेलिस की खूबसूरत झलकियां दिखाई हैं।
पिछले साल अक्टूबर में संजय और उनकी पत्नी मान्यता ने मुंबई में अपने नए घर में शादी की कसमें दोबारा लीं। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
गौरतलब है संजय दत्त ने तीन शादियां रचाई हैं। पहली शादी उन्होंने ऋचा शर्मा की थी, जो 1996 में ब्रेन ट्यूमर से चल बसीं। दूसरी शादी 1998 में रिया पिल्लई से हुई, लेकिन 2008 में उनका तलाक हो गया। फिर उसी साल संजय ने मान्यता से शादी की, जिससे उनको जुड़वां बच्चे हुए।
काम की बात करें तो संजय दत्त को आखिरी बार तेलुगु फिल्म "डबल आईस्मार्ट" में देखा गया था। अब वे जल्द ही "केडी: द डेविल", "हाउसफुल 5" और "बागी 4" में नजर आएंगे।