Mahira Sharma के हाथों में मेहंदी देख फैंस ने लगाए कयास, बोले- ये मेहंदी सिराज भाई के लिए है ना?

Friday, Feb 28, 2025-01:34 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी की मशहूर अभिनेत्री माहिरा शर्मा इन दिनों एक नई वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में माहिरा का नाम भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर माहिरा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई है। इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं, और कुछ ने तो सीधे मोहम्मद सिराज का नाम लेकर माहिरा की टांग खींची।

माहिरा शर्मा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनका पारंपरिक अंदाज नजर आ रहा है। उन्होंने सफेद रंग का अनारकली सूट पहना है, जिसमें ब्लैक कलर का बंधेज दुपट्टा है। इस सूट के साथ माहिरा ने हल्का मेकअप किया है और हाथों में काली चूड़ियां पहनी हैं। इन तस्वीरों में सबसे खास चीज उनकी मेहंदी है, जो उनके लुक को और भी सुंदर बना रही है। एक फोटो में माहिरा अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट करती हुई भी दिखाई दीं, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Mahira Sharma (@mahirasharma)

माहिरा ने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने सफेद बत्तख और फूल की इमोजी बनाई है और 'ॐ' लिखा है। जैसे ही माहिरा ने ये तस्वीरें शेयर कीं, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया। कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि क्या ये मेहंदी मोहम्मद सिराज के लिए है। एक यूजर ने पूछा, 'ये मेहंदी सिराज भाई के लिए है ना?' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'इसलिए सिराज भाई आप पर फिदा हैं।'

माहिरा और मोहम्मद सिराज के बीच अफेयर की चर्चा कुछ समय से चल रही है। यह अफवाह तब शुरू हुई जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू किया। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें होने लगीं। इससे पहले माहिरा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पैपराजी ने मोहम्मद सिराज का नाम लेकर उनसे सवाल किए थे। इस वीडियो में माहिरा थोड़ी शर्माती हुई नजर आईं, जिससे यह कयास और भी मजबूत हो गए कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News