आर्यन खान ने दिल्ली में खरीदा 37 करोड़ का घर, पेरेंट्स शाहरुख और गौरी से है खास कनेक्शन
Monday, Jul 29, 2024-02:07 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे इन दिनों अपने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, वो एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि निर्देशक के तौर पर अपना डेब्यू करेंगे। इन सबके बीच वह अलग ही खबरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि शाह रुख खान के लाडले ने दिल्ली में दो फ्लोर खरीदे हैं। ये कोई ऐसे वैसे नहीं, बल्कि इनका उनके पेरेंट्स शाहरुख और गौरी से कास कनेक्शन है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने दिल्ली के संभ्रांत पंचशील पार्क इलाके में 37 करोड़ रुपए के दो फ्लोर खरीदे हैं।बताई जा रही है। खास बात यह है कि यह वही इमारत है जहां शाहरुख के साथ शादी से पहले उनकी मां गौरी खान रहती थीं। इस बिल्डिंग का ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर शाह रुख और गौरी खान ने पहले ही खरीदा हुआ है।
काम की बात करें तो आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकती है। इसमें मोना सिंह लीड रोल में नजर आएंगी।