शाहरुख खान के जीवन का चमत्कारी सफर, पांच हजार रुपये खोने के बाद बने ''किंग खान''

Monday, Dec 02, 2024-05:56 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का :  बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग आज पूरी दुनिया में है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी उनके फैंस पागल हैं। शाहरुख खान ने अपनी कड़ी मेहनत से ये स्टारडम हासिल किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें पांच हजार रुपये का बड़ा नुकसान हुआ था? और इसके बाद जो हुआ, वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। आइए जानते हैं ये दिलचस्प किस्सा…

पांच हजार रुपये खो गए थे

यह घटना सालों पहले की है, जब शाहरुख खान की मां की तबीयत खराब थी और वह दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ गए थे। इस दौरान शाहरुख खान ने भी मन्नत के लिए चादर चढ़ाई थी। शाहरुख की मां ने उन्हें पैसे दिए थे और कहा था कि इन्हें संभालकर रखना, लेकिन उन पांच हजार रुपये का कहीं कुछ पता नहीं चला और वे खो गए।

शाहरुख खान ने फकीर से पूछा

जब शाहरुख खान को यह पता चला कि उनके पैसे चोरी हो गए हैं, तो वह बहुत परेशान हो गए और उन्हें ढूंढने के लिए आसपास देख रहे थे। तभी वहां एक फकीर बाबा बैठे हुए थे, जिन्होंने शाहरुख से पूछा, "क्या हुआ बेटा? कुछ गुम हुआ है?" शाहरुख ने कहा, "हां बाबा, मेरे पांच हजार रुपये खो गए हैं।"

View this post on Instagram

A post shared by Locarno Film Festival (@filmfestlocarno)

फकीर का चमत्कारी जवाब

फकीर बाबा ने शाहरुख को शांत करते हुए कहा, "परेशान क्यों होते हो? तुम यहां आए हो तो खाली हाथ नहीं जाओगे। भले ही तुमने पांच हजार गंवाए हैं, लेकिन तुम पांच सौ करोड़ कमाओगे।" उस समय शाहरुख खान ने यह बात हल्के में ली और उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन आज जब वह अपनी सफलता पर नजर डालते हैं, तो उन्हें लगता है कि शायद वह फकीर की बात सच हो गई।

किंग खान का चमत्कारी सफर

आज शाहरुख खान के पास बेशुमार दौलत और शोहरत है। उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। अगर शाहरुख खान के जीवन के इस किस्से को देखा जाए, तो यह सच में एक चमत्कार जैसा लगता है। हालांकि, इस चमत्कार को शाहरुख ने अपनी मेहनत और संघर्ष से साकार किया है।
 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News