97 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त होते ही शिल्पा के पति का पहला पोस्ट, दहाड़ते शेयर की तस्वीर शेयर कर लिखा- ''जब आप अपमानित महसूस करें तो

Friday, Apr 19, 2024-12:28 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन इस कपल के साथ कुछ ना कुछ होता रहता है। जहां पहले राज कुंद्रा अश्लील वीडियो मामले में जेल की हवा खा चुके हैं।

PunjabKesari

वहीं राज कुंद्रा  एक बर फिर कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं।ईडी ने बिटकॉइन पोंजी घोटाले मामले में राज कुंद्रा की 97 करोड़ की सपंत्ति जब्त कर ली है. इस संपत्ति में उनका एक फ्लैट भी है जो शिल्पा शेट्टी के नाम है। ईडी के प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

PunjabKesari

 

उनका ये क्रिप्टिक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। राज कुंद्रा ने इंस्टा स्टोरी पर दहाड़ते शेर की तस्वीर शेयर की है जिसके साथ लिखा है-'जब आप अपमानित महसूस करें तो शांत रहना सीखना एक अलग तरह की ग्रोथ है।'

 

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी ने अभी तक इस मामले में कोई रिएक्ट नहीं किया है लेकिन वो गुरुवार की शाम को अपनी मां के साथ सलमान खान के घर स्पॉट हुई थीं।सलमान के घर के बाहर फायरिंग के बाद से कई दोस्त उनसे मिलने के लिए उनके घर जा रहे हैं। 

PunjabKesari

वहीं ईडी के एक्शन के बाद राज कुंद्रा के टीम ने उनके वकील प्रशांत पाटिल का बयान भी शेयर किया था। पाटिल ने कहा था-'हम कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे और अपने क्लाइंट की लिबर्टी और प्रॉपर्टी की रक्षा के लिए प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत निर्धारित जरूरी कदम उठाएंगे। मेरे क्लाइंट राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। हमें माननीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मेरा मानना ​​है कि जब हम ईडी के सामने अपना निष्पक्ष प्रतिनिधित्व करेंगे हैं, तो जांच एजेंसियां ​​भी हमें न्याय दे सकती हैं। हमें निष्पक्ष जांच पर भरोसा है। हम जरूरत पड़ने पर अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए कमिटेड हैं।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News