फेमस होते ही भूल गई! सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ एनिवर्सरी पर शहनाज गिल ने नहीं किया पोस्ट तो भड़के फैंस

Wednesday, Sep 03, 2025-12:38 PM (IST)

मुंबई:  'बिग बाॅस 13' विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को डेथ एनिवर्सरी थी। सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे अब 4 साल हो गए हैं।  सिद्धार्थ शुक्ला की याद में जहां फैंस आंसू बहा रहे थे, वहीं कई फैंस ने एक्टर की याद में जगह-जगह लोगों को मुफ्त खाना खिलाया। सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ के दोस्त, शुभचिंतक और परिवार के लोग याद कर रहे थे।

PunjabKesari

ऐसे में हर किसी को सिद्धार्थ की करीबी यानि एक्ट्रेस शहनाज गिल के पोस्ट का इंतजार था। रयूमर्ड कपल्स को चाहने वालों को लग रहा था कि शहनाज दिवंगत के नाम कुछ पोस्ट करेंगी, पर ऐसा नहीं हुआ। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर न तो कोई पोस्ट किया और ना ही सिद्धार्थ को याद करते हुए कोई स्टोरी ही शेयर की। इसी के कारण उन्हें एक्टर के फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा।

PunjabKesari

शहनाज ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं। इसी पर फैंस ने गुस्सा निकालना शुरू कर दिया कि वह उस इंसान को कैसे भूल सकती हैं, जिसने उन्हें बनाया और इतनी तवज्जो दी।

PunjabKesari

शहनाज के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, 'यार आप कैसे भूल सकती हैं आज का दिन? कैसे?' एक ने लिखा, 'फेमस हो गई, इसलिए भूल गई वरना बिग बॉस में सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने आई थी, और बोली थी कि हमेशा ऐसे ही याद करेगी। ट्रिब्यूट करके फेमस होते ही भूल गई।' एक फैन का कमेंट है, 'आज 2 सितंबर है, न कोई स्टोरी और ना कोई पोस्ट।' हालांकि, शहनाज के फैंस ने उनका बचाव किया और कहा कि अगर कोई पोस्ट नहीं किया है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि सना दुखी नहीं होगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHEHBAZ BADESHA (@badeshashehbaz)

शहनाज के भाई का सिद्धार्थ के नाम पोस्ट

भले ही शहनाज ने कोई पोस्ट नहीं लेकिन उनके भाई शहबाज ने दिवंगत के नाम खास पोस्ट शेयर की। उन्होंने सिद्धार्थ की एक तस्वीर शेयर की जिसके बैकग्राउंड में तेरे जैसा यार कहां साॅन्ग बड रहा है। इस तस्वीर के साथ शहनाज के भाई ने लिखा-एक दोस्त था, जो अब बस यादों में है।आप हमारे दिलों में हमेशा जीवित हैं। 

 

PunjabKesari
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 को हुआ था। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पूरी तरह से टूट गई थीं और उन्हें इस गम से बाहर निकलने में बहुत समय लगा था।  


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News