सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने परिवार संग मनाया दिवंगत बेटे का बर्थडे, सेलिब्रेशन से गायब दिखीं शहनाज, तस्वीरें देख नम हुईं फैंस की आंखें
Wednesday, Dec 18, 2024-01:45 PM (IST)
सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने परिवार संग मनाया दिवंगत बेटे का बर्थडे, सेलिब्रेशन से गायब दिखीं शहनाज, तस्वीरें देख नम हुईं फैंस की आंखें
मुंबई:दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आज भी अपने परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए हैं। 12 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का बर्थडे एनिवर्सरी थी। इस खास दिन पर सिद्धार्थ की मां रीता ने अपने प्यारे बेटे की याद को प्यार और पुराने संजोए हुए पलों के साथ उसका बर्थडे मनाया।
सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें रीता मां अपने बेटे के जन्मदिन के सम्मान में केक काटते हुए एक भावुक हो रही हैं।
रीता मां की फोटोज और उनके चेहरे के भाव ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। इन सेलिब्रेशन की तस्वीरों में हर किसी को शहनाज की कमी जरूर खली।
सिद्धार्थ शुक्ला 'बालिका वधू' और 'दिल से दिल तक' जैसे हिट टेलीविजन शोज के जरिए फेमस हुए। 'बिग बॉस 13' जीतने के बाद उनका करियर ऊंचाइयों पर पहुंच गया, जिससे उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
2 सितंबर साल 2021 में एक्टर के अचानक निधन से मनोरंजन जगत में एक खालीपन आ गया लेकिन उनकी विरासत उनके यादगार काम और परफॉर्मेंस के जरिए आज भी जिंदा है।