सिंगर जुबिन नौटियाल ने खरीदा सपनों का आशियाना, करोड़ों में है मड आइलैंड में बने इस शानदार अपार्टमेंट की कीमत

Friday, Jan 17, 2025-10:45 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज से दुनियाभर में लोगों को दीवाना बनाया है। जब भी कहीं जुबिन की आवाज गूंजती है, लोग गुनगुनाने लग जाते हैं। अब हाल ही में यह सिंगर सुर्खियों में हैं, लेकिन वह अपनी सिंगिंग के लिए नहीं, बल्कि उन्होंने मुंबई के फेमस मड आइलैंड में एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

 

जुबिन नोटियाल ने मुंबई में 4BHK अपार्टमेंट खरीदा है, जो मड आइलैंड में समुद्र के किनारे स्थि है। सिंगर के इस अपार्टमेंट की कीमत 4.94 करोड़ रुपये है। ये अपार्टमेंट ‘रहेजा एक्सोटिका’ नामक प्रोजेक्ट में है और 34वीं मंजिल पर बना है, जो 1,933 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हुआ है। जुबिन के इस घर में 200 वर्ग फुट का खूबसूरत डेक एरिया शामिल है.
 
जुबिन नोटियाल के इस अपार्टमेंट की स्टांप ड्यूटी ₹29 लाख के ऊपर है और इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 30,000 रुपए है। साथ ही यहां पर तीन कार पार्किंग की फैसिलिटी भी है।

 


जुबिन नोटियाल से पहले विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी और अर्चना पूरन सिंह भी मड आइलैंड में अपार्टमेंट खरीद चुके हैं।

 जुबिन नौटियाल ने हाल ही में कई नए गाने लॉन्च किए हैं, जो लोगों के दिलों को छू रहे हैं। उनके हालिया गानों में ‘तुमसे प्यार करके’, ‘मस्त आंखों वाले’ और ‘दिल गलती कर बैठा है’ है जैसे सॉन्ग शामिल हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News