एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य के आरोपों पर टूटा गायक कुमार सानू के सब्र का बांध, भेजा लीगल नोटिस

Thursday, Oct 02, 2025-04:38 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज गायक कुमार सानू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। उनकी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य ने हाल ही में उन पर कई संगीन आरोप लाए और कहा कि उन्हें उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी के दौरान कितनी मुश्किलें झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं, रीटा ने सानू के परिवार की हरकतों का भी भंड़ाफोड़ किया। वहीं, अब एक्स वाइफ के लगातार आरोपों के बाद कुमार सानू भी एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अपनी वकील सना रईस खान के जरिए एक्स वाइफ को लीगल नोटिस भेजा है। 

कुमार सानू की वकील सना ने ऑफिशियल बयान में रीटा भट्टाचार्य को भेजे गए कानूनी नोटिस के बारे में बताया है। इस लिखे बयान में उन्होंने कहा है, '40 से ज़्यादा सालों से श्री कुमार सानू ने संगीत में अपनी आत्मा डाल दी है, लाखों लोगों को खुशी दी है और दुनिया भर में प्यार और सम्मान कमाया है। चोट पहुंचाने वाले झूठ पल भर के लिए शोर मचा सकते हैं, लेकिन वे उस कलाकार की विरासत को कभी नहीं मिटा सकते जिसने पीढ़ियों को जीवन भर संगीत और यादें दी हैं।'


उन्होंने आगे लिखा है, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गरिमा, विरासत और पारिवारिक सम्मान की रक्षा के लिए उन्हें बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण कोशिशों का कानून की पूरी ताकत से सामना किया जाए। किसी भी इंसान या मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी पिता के सम्मान को ठेस पहुंचाने या सनसनीखेज खबरों के लिए उनके परिवार के सम्मान का व्यापार करने का अधिकार नहीं है।'


रीटा भट्टाचार्या ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि सिद्धार्थ कन्नन के साथ हालिया इंटरव्यू में रीटा ने बताया था कि जब वो तीसरी बार प्रेग्नेंट थीं और सानू ने उस दौरान तलाक के लिए उन्हें कोर्ट में घसीटा था जब ऑलरेडी वो दो बच्चों को अकेले संभाल रही थीं। उन्होंने कहा था कि उन्होंने उन्हें दूध देने से मना कर दिया था। उन्होंने उन्हें मेडिकल सपोर्ट देने से भी मना कर दिया था। रीटा ने कहा था, 'आप नहीं जानते कि इस आदमी ने मेरे बच्चों को कितना तकलीफ दिया है। दूधवाले ने मुझे बताया कि उसे अब और आने से मना किया गया है, लेकिन उसने कहा कि वह मुझे दूध देगा। यही बात उस डॉक्टर के साथ भी थी जिसने मेरे तीनों बेटों की डिलीवरी कराई थी।'

रीटा ने आगे कहा था- 'मैंने अपने सारे गहने बेच दिए। मैंने जीवन में बहुत ऊंचे और बहुत बुरे दौर भी देखे हैं।' रीटा ने यह भी बताया कि 2005 में मुंबई बाढ़ के दौरान जब उनके दोनों बेटे लापता हो गए, तब भी सानू को कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, 'जीको और जान लापता हो गए थे। मैं पूरी रात उन्हें ढूंढती रही। यह बहुत डरावना वक्त था। मुझे लगा कि मैं उन्हें खो दूंगी। फिर भी, उस आदमी ने यह नहीं पूछा कि उसके बच्चे ठीक हैं या नहीं।'


बताते चलें कि कुमार सानू ने साल 1980 में रीटा ने 1980 में शादी की थी और उस समय जब सानू कोई जाने-माने सिंगर नहीं थे। हालांकि, 1994 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2001 में कुमार सानू ने सलोनी भट्टाचार्य से शादी कर ली और उनकी दो बेटियां हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News