पंकज धीर के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए बेटे निकितिन, कुशाल टंडन ने दिया अर्थी को कंधा, सलमान खान ने नम आंखों से दी विदाई
Thursday, Oct 16, 2025-10:50 AM (IST)

मुंबई. मशहूर बॉलीवुड और टीवी एक्टर पंकज धीर के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे इस वरिष्ठ एक्टर ने 15 अक्टूबर 2025 को अंतिम सांस ली। बीते दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके परिवार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। पंकज के अंतिम संस्कार से सामने आई तस्वीरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।
पंकज धीर का अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज़ उपनगर स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में फिल्म और टीवी जगत के लोग शामिल हुए, जिन्होंने नम आंखों से अपने प्रिय कलाकार को अंतिम विदाई दी।
पंकज धीर के बेटे निकीतीन धीर के करीबी दोस्त सलमान खान इस दुखद मौके पर परिवार के साथ नजर आए। सलमान ने निकितिन और उनके परिवार को गले लगाकर सांत्वना दी। उनके अलावा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, हेमा मालिनी, मीका सिंह, मुकेश ऋषि और पुनीत इस्सर भी वहां मौजूद थे। सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि देते देखा जा सकता है।
कुशाल टंडन ने दिया कंधा
इस दौरान सबसे भावुक दृश्य तब देखने को मिला जब टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने निकितिन धीर के साथ मिलकर अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। कुशाल सबसे आगे खड़े होकर पंकज धीर को अंतिम विदाई दे रहे थे। निकितिन धीर पूरी तरह से टूटे नजर आए और उन्हें उनकी मां को गले लगाकर ढांढस बंधाते देखा गया।
पंकज धीर का अभिनय करियर
पंकज धीर का एक्टर सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने 1980 के दशक में फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स से करियर की शुरुआत की थी। उनका बड़ा ब्रेक 1988 में तब आया जब उन्होंने बी. आर. चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाई। यह किरदार आज भी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार पात्रों में से एक माना जाता है। इसके बाद उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों जैसे ‘बादशाह’, ‘ज़मीन’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, और ‘सैनिक’ में अहम भूमिकाएं निभाईं। टीवी जगत में भी पंकज धीर का योगदान उल्लेखनीय रहा। उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’, ‘राजा की आएगी बारात’, और कई अन्य धारावाहिकों में अभिनय किया।