सलमान खान की फैमिली का यादगार फार्म वेकेशन: अरबाज-मलाइका के बेटे ने छोटी बहन का ऐसे रखा ख्याल, देखें फैमिली के मस्ती भरे अनमोल पल
Wednesday, Oct 08, 2025-01:46 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान की फैमिली इन दिनों अपने फार्म पर खास वेकेशन एंजॉय कर रही है। हालांकि इस वेकेशन में सलमान खान खुद मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बाकी सदस्य जमकर मस्ती कर रहे हैं और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। सलमान के छोटे भाई सोहेल खान के बेटे निर्वान खान ने सोशल मीडिया पर इस फैमिली वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें पूरे परिवार का आनंदमय माहौल साफ नजर आ रहा है।
सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी इस वेकेशन का हिस्सा हैं और परिवार के साथ वक्त बिताती नजर आईं। वेकेशन के दौरान फैमिली के सदस्य घुड़सवारी, बाइक राइडिंग और पानी में मस्ती करते हुए देखे गए।
इस वेकेशन की खासियत रही कि सोहेल और अरबाज खान के बेटे अपने परिवार के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं। दोनों भाई अपनी बहनों के बच्चों के साथ बेहद घुलमिल कर मस्ती कर रहे हैं।
खासतौर पर अरबाज खान के बेटे अरहान ने अपनी छोटी बुआ की बेटी का खूब ख्याल रखा, एक तस्वीर में वे उसे कंधे पर उठाए हुए नजर आए, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई।
निर्वान खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "फैमिली फार्म वेकेशन," जो इस खास मौके की खुशी को बयां करता है। सलमान खान के घर हाल के दिनों में कई खुशियों भरे पल भी आए हैं। अरबाज खान हाल ही में पिता बने हैं, जिससे परिवार में उत्साह और भी बढ़ गया है। इसके बीच परिवार के बाकी सदस्य इस वेकेशन पर मिलकर खुशियां बांट रहे हैं।
सलमान खान के फैमिली फार्म वेकेशन की तस्वीरों को देखकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर परिवार की इस खूबसूरत बॉन्डिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं।