रिसेप्शन पार्टी में बच्चों संग थिरकते दिखे सोनाक्षी-जहीर, हनी सिंह ने महफिल में लगाए चार-चांद

Monday, Jun 24, 2024-05:29 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की 23 जून को दिन में शादी और शाम में रिसेप्शन पार्टी रखी गई। पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरक्त की। कपल ने शादी की रिसेप्शन पार्टी में जमकर डांस किया, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। 

PunjabKesari

एक वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बच्चों के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

दूसरे वीडियो में न्यूल वेड कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबा हुआ नजर आ रहा है। जहीर पत्नी सोनाक्षी पर प्यार लुटाते हुए और आफरीन आफरीन गाने पर रोमांटिक डांस करते हुए दिख रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

एक अन्य वीडियो में सोनाक्षी और जहीर सिंगर यो यो हनी सिंह के गाने पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। हनी सिंह ने महफिल में चार-चांद लगा दिए।

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News