जल्द पापा बनने जा रहे विक्की कौशल ने जाहिर की एक्साइटमेंट, पत्नी कैटरीना की डिलीवरी को लेकर दिया हिंट
Thursday, Oct 16, 2025-12:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने पिछले महीने सितंबर में फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। ऐसे में पूरे कौशल परिवार को घर में बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार है। पापा बनने को विक्की तो बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पत्नी कैटरीना की प्रेग्नेंसी पर बात की और उनकी डिलीवरी डेट को लेकर हिंट दिया।
विक्की कौशल ने पिता बनने को भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद बताया और कहा- 'मैं बस पिता बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह बहुत बड़ा आशीर्वाद है। एक्साइटिंग टाइम बस नजदीक ही है।'
इसके साथ ही विक्की ने हिंट दिया कि कैटरीना की डिलीवरी जल्द हो सकती है, और फिर कहा, 'मुझे लगता है कि मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं।'
देवर सनी कौशल ने भी जाहिर की थी खुशी
इससे पहले विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल ने भाभी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए पैपराजी से कहा था, 'खुशखबरी है और सबको बड़ी खुशी है। नर्वस भी हैं सब कि आगे क्या होगा।'
विक्की और कैटरीना की शादी
बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 में शाही अंदाज में शादी रचाई थी और अब शादी के चार साल बाद यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा, जिसे लेकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है।
वर्कफ्रंट
काम की बात करें, तो जहां विक्की कौशल इसी साल रिलीज हुई 'छावा' में नजर आए थे, वहीं कटरीना आखिरी बार साल 2024 में 'मैरी क्रिसमस' में देखा गया था।