किसान बन अलीबाग में खरीदी जमीन तो बढ़ीं शाहरुख की लाडली की मुश्किलें, करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद में नियम तोड़ने का आरोप!
Tuesday, Sep 02, 2025-12:55 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। एक ओर जहां वह अपने पापा की फिल्म 'किंग' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी करोड़ों की जमीन डील अब विवादों में फंसती दिख रही है। क्या है माजरा चलिए बताते हैं...
कुछ समय पहले खबर आई थी कि सुहाना खान ने महाराष्ट्र के अलीबाग के थाल गांव में जमीन खरीदी है। बताया गया कि यह डील करीब 12.91 करोड़ रुपये में हुई थी। इस दौरान सुहाना ने जमीन खरीदते वक्त 77.46 लाख स्टैंप ड्यूटी भी भरी थी। अब उसी गांव से जानकारी सामने आई है कि जो जमीन सरकार की तरफ से किसानों को खेती के लिए दी गई थी। उसे सुहाना खान ने बिना अनुमति के खरीद लिया यानी उन्होंने बिना परमिशन के ही अलीबाग में जमीन खरीदी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना ने तीन बहनों से ये जमीन ली थी. कहा गया था कि उन्हें मां-बाप से जमीन विरासत में मिली थी। वहीं उन्होंने जमीन खरीदते वक्त 77.46 लाख की स्टैंप ड्यूटी भी दी थी। इस मामले में रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश ने आदेश दिया। इसके साथ ही सुहाना खान ने जो करोड़ों की डील की है उसकी जल्द ही रिपोर्ट सामने आएगी।दरअसल, जमीन खरीदते वक्त जो रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स बनाए गए, उसमें सुहाना खान को किसान दिखाया गया था। जिस नाम से ये प्रॉपर्टी रजिस्टर्ज की गई है, वह देजा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड है जिसकी मालिक गौरी खान की मां और भाभी हैं।
यह विशेष संपत्ति अलीबाग में उनकी पहली खरीदी हुई संपत्ति है और उसके बाद सुहाना ने एक साल के भीतर दूसरी बार अलीबाग के समुद्र तट पर 10 करोड़ की संपत्ति खरीदी है। फिलहाल सुहाना खान की यह डील विवादों में है और जांच पूरी होने तक मामला उलझा रह सकता है। अगर यह साबित हो गया कि उन्होंने बिना अनुमति के जमीन खरीदी है तो उनके लिए यह परेशानी बढ़ा सकता है।