सनी लियोन की पति के साथ बॉथटब वाली तस्वीरें वायरल

Tuesday, Jan 31, 2017-03:40 PM (IST)

मुंबई: पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रैस बनीं सनी लियोन का रविवार को नया फोटोशूट सामने आया। इसमें सनी और उनके पति हसबैंड डेनियल वेबर की कैमिस्ट्री बाथटब में साफ नजर आ रही है। उन्होंने नए फोटोशूट की पिक्चर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए सनी ने लिखा, "Awesome photo captured by @tomasmoucka of @dirrty99 and I. Hair&make up by @tomasmoucka and editing by me. :)"

बता दें इन दिनों 'रईस' के आइटम नंबर लैला... के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। सनी के पति डेनियल वेबर भी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के स्टार रह चुके हैं। 2011 में दोनों की शादी हुई थी। बॉलीवुड में अपने सफल करियर का श्रेय सनी पति डेनियल को देती हैं, जो उनके बिजनेस मैनेजर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News