SEE PICS: ये है सनी लियोन के भाई-भाभी, कम लोग जानते हैं इनके बारें में

Tuesday, Feb 07, 2017-12:49 PM (IST)

मुंबई: पोर्नस्टार सनी लियोन की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते ही हैं। लेकिन पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आई सनी की पर्सनल लाइफ और उनके रिश्तेदारों को लोग कम ही जानते हैं। सनी लियोन के पति डैनियल वैबर को तो सब जानते ही है। मगर अाज हम अापको उनके सास-ससुर और भाई-भाभी से वाकिफ करवाने जा रहा हैं। 

सनी लियोन के भाई संदीप वोहरा ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। उनकी पत्नी करिश्मा नायडू पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट-वार्डरोब कंसल्टेंट हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव करिश्मा ने पति संदीप और ननद सनी लियोन के साथ कई फोटोज शेयर की हैं। सनी के पेरेंट्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। सनी लियोन के छोटे भाई संदीप कैलिफोर्निया के फेमस 'किंग्स रो गेस्ट्रो' पब में बतौर एग्जीक्यूटिव शेफ काम करते हैं।

बता दें कि सनी के सास-सुसर न्यूयॉर्क में रहते हैं। सनी अक्सर अपने सास-ससुर के पास वेकेशन मनाने जाती हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News