पर्सनल लाइफ को लेकर सनी लियोन का खुलासा- ''पति डेनियल को नही पसंद था मेरा एडल्ट फिल्मों में काम करना''
Tuesday, Mar 09, 2021-04:28 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई है। आज हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले सनी एडल्ट फिल्मों में काम करती थी। सनी के पति डेनियल वेबर को ये बिल्कुल पसंद नही था। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।
सनी ने इंटरव्यू में कहा- 'डेनियल ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है। डेनियल एडल्ट फिल्मों में उनके अन्य पुरुषों के साथ काम करने को लेकर खुश नहीं थे इसलिए उसने खुद उनके साथ काम करना शुरू कर दिया और इस तरह उन दोनों ने अपनी खुद की कंपनी भी शुरू की।'
सनी ने आगे कहा- 'हम डेनियल के बैंड मेट के माध्यम से वेगास के एक क्लब में मिले थे। पहली नजर में ही डेनियल को उनसे प्यार हो गया था लेकिन उनकी तरफ से ऐसा कुछ नहीं था। इसी बीच किसी तरह उसने मेरा नंबर और ईमेल आईडी ले लिया। नंबर होने के बाद भी डेनियल ने उन्हें ईमेल किया। इस तरह उनकी बातों का सिलसिला शुरू हुआ।'
बता दें सनी और डेनियल ने साल 2011 में शादी की। दोनों के तीन प्यारे बच्चे हैं। बेटी निशा उन्होंने गोद लिया है और सरोगेसी के जरिए इनके जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं। सनी अक्सर बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।