आज 41 साल की हुईं Sunny Leone, फैमिली, फ्रेंड्स के साथ यूं जन्मदिन मनाएंगी बेबी डॉल
Saturday, May 13, 2023-11:16 AM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अपनी फिल्म कैनेडी के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। इस साल में उनका व्यस्त शेड्यूल और विभिन्न प्रोजेक्ट्स हैं। इस बीच आज यानी 13 मई को सनी लियोनी का जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस इस साल पूरे 41 साल की हो गई हैं। ऐसे में सनी के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि एक्ट्रेस अपना जन्मदिन कैसे मनाने जा रही हैं।
ऐसे सेलिब्रेट करेंगी सनी अपना बर्थडे
अभिनेत्री के करीबी सूत्र ने शेयर करते हुए कहा है कि- "इस साल, सनी ने अपने करीबी दोस्तों, परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताने और अपने बच्चों के साथ कडल शेयर करने की योजना बनाई है। सनी कान्स की तैयारी शुरू होने से पहले बाकी सभी जरूरी चीजें कर रही हैं।"
कान्स में होगा सनी की फिल्म केनेडी का प्रीमियर
बता दें कि, सनी लियोनी निर्देशक अनुराग कश्यप और उनके अन्य कलाकारों और क्रू के सदस्यों के साथ इस बार कान्स के रेड कार्पेट पर चलेंगी। केनेडी का प्रीमियर कान्स 2023 में होगा, जो 16 मई से शुरू होगा और यह मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए सम्मानित जूरी द्वारा चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म है।