मेरे हाथों पर है तेरा नाम लिखा...हथेली पर पिया के नाम की मेहंदी लगते ही चहक उठी सुरभि, पति की बाहों में यूं दिए पोज
Saturday, Mar 09, 2024-05:44 PM (IST)
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इसी महीने की शुरुआत में दुल्हन बनीं। सुरभि ने लाॅन्ग टाइम बाॅयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी रचाईं। कपल ने राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित चोमू पैलेस में परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए। शादी के कुछ दिन बाद सुरभि ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की। कुछ ही मिनटों के अंदर कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं।
सुरभि ने अपनी मेहंदी के लिए हरे रंग का आउटफिट चुना है। लहंगे के साथ उन्होंने बहुत हैवी इयररिंग्स और नथ पहनी है जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए हैं। माथे पर छोटी सी बिंदी,मिनिमल मेकअप सुरभि के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
दूल्हे राजा करण भी किसी ने कम नहीं हैं। उन्होंने भी ग्रीन कलर का आउटफिट पहना है जिसपर सिंपल वर्क हुआ है।दोनों की जोड़ी की खूबसूरती से नजरें हटाना तक मुश्किल है। देखें मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें...