हार्ट अटैक के बाद मां की तरह सुष्मिता का ख्याल रखती है उनकी छोटी बेटी , एक्ट्रेस बोलीं-वह हर दिन मुझे बिना भूले दवाइयां देती है

Sunday, Sep 10, 2023-04:13 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. वेब शो 'ताली' में नजर आईं मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। उस दौर में उनकी छोटी बेटी अलीशा ने उनका ख्याल रखा। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने इस बात का खुलासा किया। 

PunjabKesari


मीडिया को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि उनकी हेल्थ की वजह से उनकी बेटियों की जिंदगी पर भी काफी असर देखने को मिला। उन्होंने कहा- 'उन्होंने क्या किया है, खासकर अलीसा क्योंकि मेरी बड़ी बेटी अब बड़ी हो गई है, उसे अपनी जिम्मेदारियां मिल गई हैं और वह अब स्वतंत्र है।'

छोटी बेटी के बारे में बात करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, 'यह छोटी बंदर...वह मुझे हर दिन 9 बजे दवाई देती है। बिना भूले वो अलार्म सेट कर देती है। उसका शक्रिया कि मैं अपनी दवाइयां नहीं भूलती। वह बहुत ही ख्याल रखने वाली लड़की है। मुझे लगता है कि वे ऐसे हैं जैसे 'मेरी मां मुझे हर समय बताती है कि मेरे लिए क्या अच्छा है और वह सब, इसलिए उसे पता होना चाहिए कि उसके लिए क्या अच्छा है! तो उसे बस इसे फॉलो करना होगा।'  

PunjabKesari

सुष्मिता ने आगे कहा, 'ऐसे बच्चों का होना बहुत अच्छा है जो अपनी जिंदगी के लिए सोचते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें मुझे खोने का डर है। वह डर भी बहुत सी चीजों को इंस्पायर करता है, इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है।'

काम की बात करें तो सुष्मिता सेन ताली के अलावा डिज़्नी प्लस हॉटस्टार श्रृंखला आर्या में उनके प्रदर्शन के लिए भी सराहा गया है। अब वह जल्द ही आर्या के तीसरे सीज़न के साथ वापसी करेंगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News