रेने को गोद लेने के लिए सुष्मिता सेन ने सालों तक लड़ी कानूनी लड़ाई, दर्द बयां कर बोलीं- ''मेरी बेटी मुझसे नहीं छीन सकते''

Tuesday, Oct 14, 2025-04:56 PM (IST)

मुंबई. इस बात से सब वाकिफ हैं कि 49 साल की बिन ब्याही एक्ट्रेस सुष्मिता सेन दो बेटियों की मां हैं। एक्ट्रेस ने साल 2000 में बड़ी बेटी रेने सेन तो 2010 में दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया था। हालांकि, गोद लेने की प्रक्रिया के पीछे खासकर बड़ी बेटी रेने को गोद लेने के लिए उन्हें कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी, जिसका जिक्र वो कई बार कर चुकी हैं। वहीं, हाल ही में सुष्मिता ने फिर उन दिनों को याद कर अपना दर्द बयां किया है।
  

 

हाल ही में डॉन शीन गुरिब के यूट्यूब चैनल के साथ सुष्मिता सेन ने खुलकर बात की और बताया कि बेटी रेने को गोद लेने के लिए मेरी कानूनी लड़ाई 21 से लेकर 24 की उम्र चलती रही। मैं हमेशा इस डर में रहती थी कि इस मैटर को लेकर अदालत का फैसला किस तरफ जाएगा। 

PunjabKesari


उन्होंने कहा- मैं इस सदमे में रहती थी कि क्या होगा फैमिली कोर्ट अगर मेरे पक्ष में फैसला नहीं सुनाया तो, वे मेरी बेटी मुझसे नहीं छीन सकते। मैं डटी रही और हिम्मत से लड़ाई लड़ती रही। बेटी को पालने के लिए कोर्ट ने उनके पिता से फाइनेंशियल इंटेंट दिखाने को कहा।

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनसे आधी संपत्ति नाम करने को कहा गया, जिस पर मेरे पिता ने साफ कर दिया था कि मैं इतना भी अमीर नहीं हूं, लेकिन आधी क्या, मैं अपनी बेटी की खुशी की खातिर सारी संपत्ति पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हूं। इतना ही नहीं कोर्ट ने उनके पिता से कहा था कि सिंगल मां होने के नाते उनकी बेटी को कभी भी कोई जीवनसाथी नहीं मिलेगा।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News