नाइट पार्टी में शामिल होने के लिए Kayadu Lohar को मिले 35 लाख? तस्माक घोटाले में ईडी की जांच के घेरे में तमिल एक्ट्रेस
Thursday, May 22, 2025-01:04 PM (IST)

मुंबई. तमिल फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कयादु लोहार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस का नाम तस्माक घोटाले से जुड़ रहा है। एक्ट्रेस को तस्माक घोटाले के व्यक्तियों के साथ कनेक्शन की वजह से रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह बात ईडी की छापेमारी के दौरान सामने आई है। ऐसे में अब कयादु ईडी की जांचके घेरे में आ गई हैं।
कथित तौर पर, कयादु लोहार को तस्माक घोटाले में शामिल व्यक्तियों द्वारा आयोजित नाइट पार्टियों में हिस्सा लेने के लिए लगभग 35 लाख रुपये की पेमेंट की गई थी। यह मामला सामने आने के बाद इंडस्ट्री के लोग और एक्ट्रेस के फैंस काफी शॉक्ड हैं।
फरवरी, 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'ड्रैगन' की शानदार सफलता के बाद कयादु रातोंरात तमिलनाडु में इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। इस फिल्म को अश्वथ मारीमुथु ने डायरेक्ट किया है। इसके बाद अब कयादु के पास अभी और भी प्रोजक्ट्स हैं।