डांस इंडिया डांस से रिजेक्ट हुआ ये कलाकार, आज इंडस्ट्री में मचा रहा धमाल
Wednesday, Oct 08, 2025-03:42 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: इंडस्ट्री में कई कलाकारों की अलग-अलग शुरुआत होती है। कुछ को तुरंत सफलता मिलती है तो कुछ को कई बार हार का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ राघव जुयाल के साथ, जो शुरुआत में कई मुश्किलों के बाद अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की निर्देशित नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
डांस इंडिया डांस में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा
राघव जुयाल, जिन्हें ‘किंग ऑफ स्लो मोशन’ के नाम से जाना जाता है, ने अपने डांस मूव्स और स्लो मोशन वॉक से खास पहचान बनाई है। लेकिन शुरुआत आसान नहीं थी। उन्होंने डांस इंडिया डांस (DID) सीजन 3 के ऑडिशन में जजेस गीता कपूर और रेमो डिसूजा से रिजेक्ट होने का सामना किया। हालांकि बाद में उन्हें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में मौका मिला और उन्होंने अपनी छाप छोड़ी।
डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2 में कप्तानी की जिम्मेदारी
राघव ने सिर्फ कंटेस्टेंट के तौर पर ही नहीं बल्कि डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2 में ‘राघव के रॉकस्टार्स’ टीम के कप्तान के रूप में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने होस्टिंग और कोरियोग्राफी में भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘सोनाली केबल’ से
राघव ने 2014 में फिल्म ‘सोनाली केबल’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया, जिसमें उनके साथ अली फ़ज़ल और रिया चक्रवर्ती भी थे। इसके बाद उन्होंने रेमो डिसूजा की मशहूर फिल्म एबीसीडी 2 में भी काम किया। उन्होंने कई टीवी शो जैसे डांस प्लस, राइजिंग स्टार और डांस चैंपियंस को होस्ट किया, साथ ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सातवें सीजन में भी हिस्सा लिया।
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ जुड़े
अपने अभिनय और डांस के हुनर से प्रभावित कर राघव ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया। इनमें ‘किल’, ‘युद्ध’, ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘बहुत हुआ सम्मान’, ‘अभय’, ‘ग्यारह ग्यारह’ शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें और भी लोकप्रियता दिलाई।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में राघव का धमाकेदार एक्टिंग
राघव जुयाल हाल ही में नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने ‘परवेज’ का किरदार निभाया। इस शो में उनके अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा। खासकर एक सीन जहां इमरान हाशमी के साथ उनकी बातचीत और ‘कहो ना कहो’ गाने को अरबी में गाना वायरल हुआ।
आर्यन खान की सीरीज से मिली नई पहचान
इस नेटफ्लिक्स शो को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशित किया है, जिससे राघव को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुए हैं।
वर्कफ्रंट
राघव जुयाल अब एक बहुआयामी कलाकार के रूप में उभर रहे हैं। डांस से लेकर एक्टिंग और होस्टिंग तक उन्होंने अपने हुनर को निखारा है। आने वाले समय में उनके और भी नए प्रोजेक्ट्स और फिल्मों में नजर आने की उम्मीद है, जो उनके फैंस के लिए खुशी की बात होगी।