#SidnaazForever:फैंस ही नहीं स्टार्स को भी रुला गया शहनाज का सिद्धार्थ को दिया ट्रिब्यूट, बोले-ना अधूरी ये कहानी....ना अधूरा ये फसाना...

Saturday, Oct 30, 2021-11:03 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के शॉकिंग निधन के लगभग 2 महीने बाद उनके प्यार शहनाज़ गिल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शहनाज गिल ने तू यहीं है साॅन्ग के जरिए सिद्धार्थ के लिए अपने इमोशन्स को दिखाया।

PunjabKesari

इस साॅन्ग ने सबकी आंखों में आसूं ला दिए। फैंस सिद्धार्थ संग बिताईं शहनाज की यादों को देख फिर सिडनाज की प्यार भरी दुनिया में खो गए। गाने में कई ऐसे बोल है जिन्हें सुन आपकी आंखें नम हो जाएंगी।

PunjabKesari

जैसे-'मेरे दिल को पता है तू यहीं हैं यहां... नाल तेरे थी देखनी थी दीवाली ते लोहड़ियां...एक बार बता दे तू गया है कहां... सुन वे फकीरा नींद से जगादे...हंसना सिखादे मुझे फिर से तू...बस बता दे छोड़कर तू मुझे कौन से घर गया है' इन लाइनों को सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं।

PunjabKesari

फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स भी अपने आसूं को रोक ना सके। रुबीना दिलाइक, दिशा परमार, कुशाल टंडन समेत कई स्टार्स ने इस गाने को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। देखें स्टार्स के रिएक्शन....

PunjabKesari

कुशाल टंडन

सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी दोस्त और एक्टर कुशाल टंडन ने इंस्टा स्टोरी पर शहनाज गिल के सिद्धार्थ को दिए इस ट्रिब्यूट को शेयर किया। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई हैं। 

PunjabKesari

दिशा परमार

एक्ट्रेस दिशा परमान ने साॅन्ग के लिंक को शेयर कर लिखा-'इस गाने ने सचमें मेरी आंखों में आंसू ला दिए। शहनाज गिल मजबूत बने।' 

PunjabKesari

 

शेफाली बग्गा

बिग बाॅस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ के साथ नजर आ चुकी शेफाली बग्गा ने  ट्वीट कर लिखा-'#TuYaheenHai इसने मुझे इतना भावुक कर दिया। हम सोच भी नहीं सकते कि आप क्या महसूस कर रहे होंगे लेकिन जब भी आपको हमारी जरूरत होगी हम सब आपके साथ हैं .. हमेशा ..'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)


करण कुंद्रा

बिग बाॅस 15 में नजर आ रहे करण कुंद्रा की टीम ने भी शहनाज के गाने को इंस्टा पर पोस्ट किया। उन्होंने इसके साथ लिखा-'उम्र भरा का साथ दे जो, क्या वही प्यार है?ना अधूरी ये कहानी....ना अधूरा ये फसाना...#SidnaazForever तू यहीं था...यहीं हैं।'

PunjabKesari

निक्की तंबोली
 

PunjabKesari

जैस्मिन भसीन


अली गोनी

PunjabKesari

टोनी कक्कड़

रुबीना दिलाइक

गिप्पी गरेवाल

PunjabKesari

नेहा धूपिया 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News