''उतरन'' फेम गौरव चोपड़ा के घर गूंजी खुशियां, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, तस्वीरें शेयर कर एक्टर बोले ''मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर''
Saturday, Sep 19, 2020-05:18 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा के घर खुशियां गूंजी हैं। एक्टर की पत्नी हितिशा चेरांदा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। ये खुशखबरी एक्टर ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है और अपने नन्हें कुंवर की झलक भी फैंस को दिखाई है। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और एक्टर को बधाईयां दे रहे हैं।
गौरव ने ट्विटर पर ये क्यूट तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर ... चांदनी के हसीन रथ पर सवार ...मुझे याद है 'उतरन' में आरपीआर ने बेबी को घर लाने के दौरान इसे ही गाया था। काश उस वक्त मुझे असली एहसास हो पाता।''
एक्टर ने आगे लिखा, ''जैसा कि हम इस एंजल का स्वागत करते हैं। जो मेरे जीवन में पक्की जमीन पर कीमती बारिश के रूप में आया है। 'ठीक एक महीने पहले मां हमें छोड़ कर चली गई थीं और मुझे पता है कि वह प्रिंस चोपड़ा को गोद लेने के लिए आसपास हैं। मैं उनका आशीर्वाद महसूस कर सकता हूं और उनकी मुस्कान देख सकता हूं।'
गौरव ने साल 2018 में वाइफ हितिशा चेरांदा संग प्राइवेट शादी रचाई थी। एक साथ कपल में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अब हाल ही में बेबी बॉय के जन्म से कपल के परिवार में वृद्धि हुई है।''
काम की बात करें तो गौरव ने टीवी सीरिलयल उतरन में रघुवेंद्र प्रताप राठौर के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा एक्टर बिग बॉस सीजन 10 में भी नजर आए थे।