न्यूबॉर्न बेबी को गोद में लिए बीवी संग घर पहुंचे वरुण तेज, घर पर हुआ चिंरजीवी के पोते का ग्रैंड वेलकम

Monday, Sep 15, 2025-03:22 PM (IST)

मुंबई. साउथ स्टार वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी हाल ही में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। लावण्या ने 10 सितंबर 2025 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। मां बनने के 4 दिन बाद अब एक्ट्रेस और उनके बेबी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते लावण्या का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

 


सामने आए वीडियो में वरुण अपने न्यूबॉर्न बेबी को बड़े प्यार से गोद में थामे दिख रहे हैं। वहीं लावण्या भी उनके साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान वरुण की मां पद्मजा, कुछ टीम मेंबर्स और सुरक्षा कर्मी भी उनके साथ मौजूद रहे। घर पहुंचने पर भी मां और बेटे का ग्रैंड वेलकम किया गया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)

वहीं, एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि नए बच्चे के साथ घऱ पर लावण्या का ग्रेंड वेलकम किया गया। घर का मेन गेट गेंदे के फूलों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया। वरुण और लावण्या दो अलग-अलग गाड़ियों से अपने घर पहुंचे, जहां पहले से ही फैंस और मीडिया उन्हें बधाइयां देने को तैयार खड़े थे।

वरुण तेज ने खुद दी थी पिता बनने की खुशखबरी

वरुण तेज ने सोशल मीडिया के जरिए पेरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर की थी। वहीं, उनके पिता व मेगास्टार चिरंजीवी ने भी बच्चे को गोद में लिए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'इस दुनिया में आपका स्वागत है, नन्हे! कोनिडेला परिवार में तुम्हारा दिल से स्वागत है। हम दुआ करते हैं कि तुम्हारे ऊपर हमेशा अपार प्रेम और आशीर्वाद बना रहे।'   

View this post on Instagram

A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)

लावण्या और वरुण की शादी
बता दें, वरुण और लावण्या ने जून 2023 में हैदराबाद में सगाई की थी। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2023 में टस्कनी, इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की और फिर मई 2025 में उन्होंने यह गुड न्यूज दी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। अब फाइनली ये कपल एक प्यारे से बच्चे का पेरेंट्स बन चुका है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News