राजकीय सम्मान के साथ दी जा रही जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई, सफेद साड़ी में पति को श्रदांजलि देती दिखीं गरिमा

Tuesday, Sep 23, 2025-12:08 PM (IST)

 

मुंबई. असम अपने मशहूर गायक जुबीन गर्ग को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। उनके अंतिम संस्कार की रस्म कमारकुची एनसी गांव, कमरुप जिला, गुवाहाटी के पास आयोजित की जा रही है। जुबीन का पार्थिव शरीर अर्जुन भोगेश्वर बरूआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया, जहां जनता को उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला। वहीं, सिंगर को अंतिम विदाई देते हुए पत्नी गरिमा की भी झलक सामने आई है।

PunjabKesari

 

जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार शुरू हो चुका है और इसका सीधा लाइव प्रसारण हिमंता बिस्वा शर्मा के एक्स हैंडल पर किया जा रहा है। इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'लेजेंड जुबिन गर्ग को आखिरी सलाम। आप हमेशा हमारे दिलों और यादों में जिंदा रहेंगे।'

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए कितनी भीड़ उमड़ी है। 

 

PunjabKesari

 

वहीं, जुबिन को अंतिम श्रद्धांजलि देती पत्नी की तस्वीर भी लोगों को भावुक कर रही है। सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि जुबीन गर्ग की वाइफ उन्हें अंतिम विदाई देती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari


बता दें, इससे जुबीन के पार्थिव शरीर का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार जुबीन गर्ग की याद में दो स्मारक बनाएगी, ताकि उनका संगीत और योगदान हमेशा याद रखा जा सके।

दुखद घटना का कारण

जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुआ। उन्होंने बिना लाइफ जैकेट के स्विमिंग की, जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बात की पुष्टि की।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News