राजकीय सम्मान के साथ दी जा रही जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई, सफेद साड़ी में पति को श्रदांजलि देती दिखीं गरिमा
Tuesday, Sep 23, 2025-12:08 PM (IST)

मुंबई. असम अपने मशहूर गायक जुबीन गर्ग को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। उनके अंतिम संस्कार की रस्म कमारकुची एनसी गांव, कमरुप जिला, गुवाहाटी के पास आयोजित की जा रही है। जुबीन का पार्थिव शरीर अर्जुन भोगेश्वर बरूआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया, जहां जनता को उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला। वहीं, सिंगर को अंतिम विदाई देते हुए पत्नी गरिमा की भी झलक सामने आई है।
जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार शुरू हो चुका है और इसका सीधा लाइव प्रसारण हिमंता बिस्वा शर्मा के एक्स हैंडल पर किया जा रहा है। इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'लेजेंड जुबिन गर्ग को आखिरी सलाम। आप हमेशा हमारे दिलों और यादों में जिंदा रहेंगे।'
The final goodbye to the legend, #BelovedZubeen.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 23, 2025
You will always be alive in our hearts and thoughts. https://t.co/FRYccUh3cy
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए कितनी भीड़ उमड़ी है।
वहीं, जुबिन को अंतिम श्रद्धांजलि देती पत्नी की तस्वीर भी लोगों को भावुक कर रही है। सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि जुबीन गर्ग की वाइफ उन्हें अंतिम विदाई देती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं।
बता दें, इससे जुबीन के पार्थिव शरीर का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके।
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार जुबीन गर्ग की याद में दो स्मारक बनाएगी, ताकि उनका संगीत और योगदान हमेशा याद रखा जा सके।
दुखद घटना का कारण
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुआ। उन्होंने बिना लाइफ जैकेट के स्विमिंग की, जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बात की पुष्टि की।