उन्हें दौरा पड़ा..जुबिन गर्ग की मौत की असली वजह आई सामने, पत्नी ने बताया कैसे गई सिंगर की जान

Sunday, Sep 21, 2025-10:08 AM (IST)

मुंबई. ब्लॉकबस्टर हिट गाने या अली से मशहूर हुए सिंगर ज़ुबिन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 19 सितंबर को अचानक निधन हो गया। कई रिपोर्टों में बताया गया कि जुबीन ने डाइविंग के लिए जाते समय लाइफ जैकेट नहीं पहना था, जिसके कारण पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं, ज़ुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया ने स्कूबा डाइविंग दुर्घटना के दावों का खंडन किया है और पति की मौत की सच्चाई सबको बताई है।

 PunjabKesari

पति को पड़ गया दौरा
मीडिया से बात करते हुए ज़ुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने बताया कि सिंगर सात-आठ अन्य लोगों के साथ एक याच से सिंगापुर के एक द्वीप पर गए थे। ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी उनके ग्रुप में मौजूद थे। समूह के सभी सदस्यों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। हालांकि, जब उनके पति दोबारा से तैरने गए, तो उन्हें दौरा पड़ गया।

PunjabKesari

गरिमा ने कहा, "वे साथ-साथ तैरकर याच पर सवार होकर किनारे पर लौट आए थे। उन सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। लेकिन ज़ुबिन फिर तैरने गया और उसे दौरा पड़ गया।"

PunjabKesari


 
पहले भी जुबिन को कई बार पड़ा दौरा

सिंगर की पत्नी ने बताया कि यह पहली बार नहीं था जब ज़ुबिन को दौरा पड़ा हो। इससे पहले भी कई बार उन्हें दौरा पड़ा था, लेकिन वे बच गए। उन्होंने बताया कि सिंगापुर में एक बार जब दूसरे सदस्यों को कुछ असामान्य होने का शक हुआ तो वो तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले गए और उनकी जान बच गई। उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल के आईसीयू में भी दो घंटे तक रखा गया था।

बता दें,  जुबिन गर्ग असम के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स में से एक थे। असमिया के अलावा उन्होंने बंगाली, हिंदी और नेपाली सहित 40 से ज़्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News